वसुंधरा सरकार ने सिलेक्ट कमेटी को भेजा विवादित बिल
(जी.एन.एस) ता 24 जयपुर राजस्थान में विवादित विधेयक पर भारी विरोध के बाद वसुंधरा सरकार बैकफुट पर आ गई। राज्य सरकार ने यह विधेयक सिलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया है। इस बीच, राजस्थान विधानसभा अपरानह् एक बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसेवकों व जजों के खिलाफ परिवाद (शिकायत) पर जांच से पहले सरकारी अनुमति की अनिवार्यता वाले इस बिल को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। इससे पहले