तब लादेन को खोजा, अब ढूंढेंगे वाहनों में शराब
(जी.एन.एस) ता 24 जयपुर राजस्थान पुलिस के बेडे़ में उस प्रजाति के नए डॉग्स शामिल हुए हैं, जिन्होंने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ढुंढवाया था। पाकिस्तान के एबाटाबाद में ओसामा बिन लादेन को तलाशने के लिए इसी प्रजाति के कुत्ते यूएसए ने आर्मी के साथ भेजे थे। अब इस प्रजाति के कुत्ते अवैध शराब की धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।