जेपी इंफ्रा दिवाला मामला: NBCC की बोली पर मतदान शुरू, 13 बैंक कर सकेंगे वोट
(जी.एन.एस) ता.16 नई दिल्ली कर्ज तले दबी जेपी इंफ्राटेक को कर्ज देने वाले बैंकों और घर खरीदारों ने कंपनी के अधिग्रहण और 20 हजार से अधिक फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सरकारी कंपनी एनबीसीसी की ओर से प्रस्तुत बोली पर मतदान शुरू किया। मतदान रविवार को पूरा होगा और नतीजे 20 मई को आएंगे। घर के लिए पैसा लगाने वाले सहित वित्तीय ऋणदाता जयप्रकाश उद्योग समूह की