एक ही जैकेट में कैप्टन ने किया सारा चुनाव प्रचार
(जी.एन.एस) ता.18 फतेहगढ़ साहिब लोकसभा चुनाव में चाहे किसी भी पार्टी या नेता ने सुर्खियां बटोरी हो या नहीं, पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जैकेटसुर्खियां जरूर बटोर रही है। सोशल मीडिया पर उनकी जैकेट छाई हुई है।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह 24 अप्रैल से यहां भी जा रहे हैं,वहां उन्होंने क्रीमरंग की हॉफ जैकेट डाली है। स्थान तथा समय चाहे बार-बार बदल रहा हो, पर जैकेट का रंग,साइज