लखीमपुर-खीरी: एसएसबी ने दो लाख 67 हजार नेपाली मुद्रा पकड़ी
(जीएनएस) लखीमपुर-खीरी । भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के सहायक सेनानायक राम चन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेश्वरी गथु, सिपाही विकास मिश्रा, सिपाही रविंदर सिहं कार्कि ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से आ रहे आज एक व्यक्ति की पिलर संख्या 200 के पास बसई चेक पोस्ट पर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से नेपाली नोट 267500 रुपए बरामद हुए। व्यक्ति ने अपना नाम महेशर रजा बरकाती पुत्र रहमत