घर में से मोबाइल चोरी करने वाले शख्स की महिलाओं ने जूते से की धुलाई
(जी.एन.एस) ता. 24 ग्वालियर घर के दरवाजे खुले देख चोरी करने घुसा युवक मोबाइल पर हाथ रखते ही पकड़ा गया। घर की मालिक महिला ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाते हुए चप्पलों से पीटा। 20 मिनट तक महिला अकेले उसे पकड़े रही। जब आसपास के लोगों ने देखा तो मदद के लिए आए। घटना सोमवार सुबह 10 बजे चार शहर का नाका गिर्राज मंदिर के पास की है। घटना