खनन निदेशक ने यमुना में रंगे हाथों पकड़ा अवैध खनन
लखनऊ। दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियों के बाद सक्रिय हुई खनन निदेशक ने आज फतेहपुर में स्वंय अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ लिया। यमुना नदी की जलधारा में मशीनों से किए जा रहे मौरंग खनन की शिकायत पर मंगलवार दोपहर खनन निदेशक डा.रोशन जैकब खुद जांच करने फतेहपुर पहुंची। उन्होंने जलधारा में किए जा रहे खनन को मोबाइल में कैद किया। टीम आने की