लखीमपुर-खीरी: माचिस की तीलियों को जोड़कर अमन ने बनाया पोस्टर
(जीएनएस) लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय आतंकरोधी दिवस पर खीरी के युवा कलाकार अमन सिंह गुलाटी ने माचिस की तीलियों से अनोखे पोस्टर बनाए हैं। मंगलवार की दोपहर अमन में यह जानकारी मीडिया से साझा की। युवा चित्रकार अमन ने बताया कि उन्होंने यह अनोखे पोस्टर माचिस की तीलियों को जोड़कर उन्हें रंगो से सजाकर बनाए हैं। मुख्य रूप से इन पोस्टरों में मुंबई ताज होटल में हुए आतंकवादी अटैक 26/11 का दृश्य,