बेटी सीरत के जन्मदिन पर भावुक हुए भगवंत मान
(जी.एन.एस) ता.22 संगरूर संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) कैंडिडेट भगवंत मान ने बेटी सीरत के जन्मदिन पर अपने फेसबुक पेज पर उसकी तस्वीर पोस्ट करे उसे बधाइयां दीं। भगवंत मान ने बेटी सीरत की फोटो ही नहीं अपलोड की, बल्कि एक वीडियो मैसज भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कई अनसुनी कहानियां सुनाई। उन्होंने अपने वीडियो मैसज में बताया कि उनकी बेटी सीरत की गिनती अमरीका के होनहार