अधिक दूरी या स्कूल अपग्रेडेशन से किया मतदान केंद्रों के नामों में परिवर्तन
(जी.एन.एस) ता.24 शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई रोहड़ू में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों का नाम परिवर्तन के कारण सूची में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन जन साधारण की जानकारी के लिए चौपाल मतदान केंद्र धार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बासाधार भवन के स्थान पर अब राजकीय प्राथमिक