विधायक हनुमान बेनीवाल और मनोज न्यांगली का विस से निलंबन खत्म
(जी.एन.एस) ता 25 जयपुर सदन की सहमति से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल और बसपा विधायक मनोज कुमार न्यांगली का निलंबन रद्द कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की सहमति से दोनों का निलंबन रद्द किया। बहाली के तत्काल बाद दोनों विधायक सदन में पहुंचे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। विधानसभा के आठवें सत्र के दौरान 26 अप्रैल को हंगामे के चलते 14 सदस्यों को