अपराधी युवकों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव को मारी गोली
(जी.एन.एस) ता. 25 कोडरमा मंदिर से पूजा कर निकलते ही दो अपराधी युवकों ने कोडरमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमरी निवासी शंकर यादव को गोली मार दी। उन पर दो गोलियां दागी गई एक कंधे में लगी तो दूसरी गोली चेहरे को जख्मी करते हुए बाहर निकल गई। घटना के तत्काल बाद उन्हें झुमरीतिलैया के पार्वती क्लीनिक लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया।घायल अवस्था