68 में से 37 हलकों में बसपा ने उतारे अपने उम्मीदवार
(जी.एन.एस) ता.25 शिमला विधानसभा चुनाव में इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने भी हुंकार भरी है। 68 में से 38 हलकों में बसपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक नामांकन रद होने के कारण अब 37 हलकों में बसपा के प्रत्याशी चुनौती पेश करेंगे। मंडी जिले के नाचन हलके से भगत राम का नामांकन मंगलवार को रद घोषित किया गया है। हालांकि प्रदेश में बसपा की गतिविधियां खास न