5 भारतीयों की शारजाह में फांसी की सजा माफ
(जी.एन.एस) ता. 25 पटियाला पहले दुबई में 10 भारतीयों की जान बची, अब शारजाह में पांच भारतीयों की फांसी की सजा माफ हो गई। इसका सारा श्रेय जाता है, इस शख्स को। शारजाह अदालत ने सोमवार को माफीनामा मंजूर करने के बाद यह फैसला सुनाया। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपी सिंह ओबराय की ओर से बीते माह शारजाह अदालत में आरोपियों को फांसी से बचाए