मोदी की रूस यात्रा: चीन के OBOR को इस तरह चुनौती देगा भारत
(जी.एन.एस) ता.20 अगले महीने की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी रूस और कजाकस्तान के दौरे पर जाएंगे। वह शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट और कुछ दूसरी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि भारत की इस पहल से इंटरनैशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) और अन्य कनेक्टिविटी माध्यमों को शुरू करने की कोशिशों को रफ्तार मिलेगी। रीजनल कनेक्टिविटी से जुड़े इन प्रॉजेक्ट्स पर भारत की पैनी नजर है।