रायबरेली: प्लास्टिक और पाॅलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए जनजागरूकता आवश्यक-नेहा शर्मा
(जीएनएस) रायबरेली । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये है कि भण्डारा, पूजापाठ आदि अन्य कार्यक्रमों में भक्तो आदि को प्लास्टिक के ग्लास व प्लेट व पाॅलीथीन वस्तु दिये जाने पर आयोजक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में प्लास्टिक तथा पाॅलीथीन को बैन है। मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन कड़ाई से कराने