सउदी अरब सरकार के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन
लखनऊ। हाथो में आल ए सउदी मुर्दाबाद की तख्तियां लिए सैकड़ो लोगों ने मातम कर यौम ए सियाह मनाया। बुधवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के आहवान पर शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने काली पटटी बांधकर सउदी अरब हुकूमत के खिलाफ शहीद स्मारक पर नारेबाजी की। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की बेटी शहजादी जनाब-ए-फातिमा के रौजे जन्नतुल बकी के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर शिया समुदाय ने