सीएम ने कार्यकर्ता के घर ग्रहण किया खरना का प्रसाद
(जी.एन.एस) ता. 26 जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास छठ व्रत में शामिल होने बुधवार को शहर आए। वे शाम करीब साढ़े तीन बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां से सीधे एग्रिको स्थित आवास गए। शाम को वे टिनप्लेट गए, जहां अपने ओएसडी (विशेष अधिकारी) राकेश चौधरी के घर पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। सीएम इसके बाद भालूबासा गए, जहां भाजपा कार्यकर्ता महादेव के घर पर खरना का प्रसाद खाया। मुख्यमंत्री