सऊदी को इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ इस्तेमाल किया गया: मौलाना कलबे जवाद
लखनऊ। सऊदी अरब के आतंकवाद और जन्नतुल बकी के विधवंस और पवित्र मजारों के पुनः निर्माण के लिए आज नमाजे जुमा के बाद आसिफी मस्जिद में मौलाना सै.कलबे जवाद नकवी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारियों ने आले सऊद के इस्लाम विरोधी कारनामों के खिघ्लाफ प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि वह आतंकवादियों के सरपस्तों के साथ अपने डेप्लोमेटिक सम्बंधों को खघ्त्म करें।