तूफान ‘वायु’ ने फिर गुजरात की और किया रुख, कच्छ की तरफ बढ़ा तूफान
(जी.एन.एस) ता. 15गांधीनगर गुजरात के तटीय जिलों पर ‘वायु’ चक्रवात से तबाही का खतरा फिर से मंडराने लगा है। पश्चिम की तरफ मुड़ गया वायु रविवार को फिर से पलटी मार सकता है। केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इसके चलते वायु के गुजरात के कच्छ इलाके से टकराने की संभावना बन गई है। मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, वायु 16 जून को वापस