छुट्टी के दिन रिश्वत लेने बस स्टैंड पहुंचा बुकिंग क्लर्क धरा गया
उदयपुर,(G.N.S। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को बस स्टैंड पर दुकान अलॉटमेंट के नाम पर चलने वाले भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए बुकिंग क्लर्क को 5600 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बुकिंग क्लर्क हीरालाल लोहार उदयपुर केन्द्रीय बस स्टैंड के वित्त प्रबंधक चन्द्र प्रकाश कच्चौरिया के कहने पर परिवादी से रिश्वत राशि लेने छुट्टी के दिन बस स्टैंड पहुंचा था। एडिएसपी सुधीर जोशी के अनुसार कि रोडवेज बस स्टैंड