सन्माननीय सीजेआइने सही फरमाया- इतनी लोकचाहना न्यायपालिका के लिये चुनौती है..!
(जी.एन.एस) ता. 20भारत की सब से बडी अदालत के सन्मामनीय प्रधान न्यायाधीश जस्टीस रंजन गोगोई ने शांघाइ कोआपरेशन कार्पोरेशन परिषद में सब्द चुराये बिना कहा की बढती हुइ लोकचाहना और ऐसे लोकप्रिय फोर्सिस न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता के लिये एक चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने न्यापालिका को ऐसे बतोंसे बचाने की भी बात कही है। वौसे तो जस्टीस सन्मानीय गोगोईजी ने यह बात ग्लोबल स्तर को देखते बुये कही लेकिन कुछ