मुंबई: सड़क पर नींबू पानी और शरबत टेस्ट में पाए गए दूषित, साग-सब्जियों की रिपोर्ट का इंतजार
(जी.एन.एस) ता. 20मुंबई सड़क पर बिकने वाले नींबू पानी और शरबत बीएमसी द्वारा करवाए गए टेस्ट में दूषित पाए गए हैं। प्रदूषित बर्फ के इस्तेमाल होने से गन्ने का जूस पीना भी सेहत की दृष्टि से खतरनाक साबित हुआ है। रेल पटरियों से सटकर उगाई जा रहीं साग-सब्जियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन अन्न और औषधि मंत्री जयकुमार रावल ने