खर्चा मांगने पहुंची पति की दुकान, पुलिस ने समझाकर भेजा वापस
(जी.एन.एस.) ता. 20, कानपुर। किदवई नगर में गुरुवार की दोपहर बीच सड़क पर एक महिला के हाईवोल्टेज ड्रामे ने लोगों के कदम रोक दिए। दुकानदार पति से बहस पर उतारु महिला की बातों ने लोगों को झकझोर दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला अपनी मांग पर अड़ी रही। कुछ देर बाद सखी केंद्र की सदस्यों ने आकर महिला को समझाया और घर वापस कर दिया। गुमटी निवासी