89 मकानों में रहते हैं 119 वोटर, लेकिन लिस्ट में सबका पता एक
(जी.एन.एस) ता. 26 भोपाल वार्ड 75 स्थित नई जेल परिसर में 89 आई टाइप वाले मकान हैं, जिनमें 119 मतदाता हैं लेकिन (बूथ लेवल ऑफिसर) ने इन सभी वोटरों को यहां एक ही मकान में रहना बताकर मतदाता सूची में डाल दिया था। शिकायत के बाद हुई जांच में बुधवार को यह खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में शहर के अन्य जगहों में भी मतदाता सूची में इस तरह की