अस्पताल में बना घनटेश्वर महादेव का मंदिर बना लोगो की आस्था का केंद्र
(जी.एन.एस) ता. 26 ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल परिसर में बना घनटेश्वर महादेव का मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र बन चुका है। बीमार लोग यहां मन्नात मांगते हैं और पूरी होने पर पीतल का घंटा चढ़ाते हैं। श्रद्धालु दानपात्र में इच्छानुसार राशि भी डालते हैं, लेकिन इस मंदिर में चढ़े घंटों और दानपात्र की राशि का हिसाब किसी के पास नहीं है। मंदिर से जुड़े लोगों का दावा है कि दानपात्र