लोनिवि चालक संघ के अध्यक्ष बने शिवकुमार
लखनऊ। राजकीय परिवहन चालक संघ, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 20 जून से प्रारम्भ हुआ जिसकी मतगणना रात भर चलती रही जिसका परिणाम आज प्रातः 9ः00 बजे चुनाव अधिकारी मिठाई लाल, प्रान्तीय महांत्री, राजकीय वाहन चालक महासंघ तथा सहायक चुनाव अधिकारी जंे.पी. यादव, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, राजकीय वाहन चालक महासंघ की देख-रेख में सम्पन्न हुआ, जिसकी विधिवत् घोषणा 21 जूनको प्रातः चुनाव अधिकारी मिठाई लाल,