कैप्टन व सिद्धू में जारी आपसी ‘द्वंद्व युद्ध’ लंबा खिंचने से पार्टी के पतन के संकेत
(जी.एन.एस) ता.22 पठानकोट मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा 2 सप्ताह पहले विभागों में फेरबदल करके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को अपेक्षा के अनुसार ही बड़ा झटका देते हुए उनसे स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया व उन्हें इसकी एवज में बिजली विभाग थमा दिया। देखने में यह कार्य जितना सरल लगता था, परन्तु परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए उतने ही गंभीर होते जा रहे हैं, जिसकी उम्मीद नहीं थी।