राहत की खबर: जोलारपेट से ट्रेन के जरिए चेन्नई भेजा जाएगा 1 करोड़ लीटर पानी- CM
(जी.एन.एस) ता. 22 चेन्नई पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे चेन्नई के लिए राहत की खबर है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने कहा है कि एक करोड़ लीटर पानी वेल्लोर के जोलारपेट से ट्रेन के जरिए यहां भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल छह महीने तक की जाएगी और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 65 करोड़ रुपये की राशि अलग से रखी गई