फडणवीस सरकार के शासन में 2015-18 तक 12,021 किसानों ने की आत्महत्या
(जी.एन.एस) ता. 22मुंबई महाराष्ट्र में किसान स्वावलंबी मिशन सम्मान योजना लागू करने के बाद भी फडणवीस सरकार के शासन में किसान आत्महत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। राज्य में फडणवीस सरकार आने के बाद सन 2015 से 2018 तक 12,021 किसानों ने आत्महत्या की है। इस साल जनवरी से मार्च तक ही 610 किसानों ने आत्महत्या की है। विधानसभा में एनसीपी के अजित पवार, जितेंद्र आव्हाड सहित कई