संजीव भट्ट मामले पर बोली पत्नी श्वेता- कोर्ट ने राजनैतिक दबाव में दिया फैसला
(जी.एन.एस) ता. 22(गांधीनगर) रविन्द्र भदौरिया हिरासत में मौत मामले में गुजरात के जामनगर कोर्ट ने बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट और उनके सहयोगी को दोषी ठहराकर उम्र कैद की सजा सुनाई थी। बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्र्वेता भट्ट ने कोर्ट की तमाम कार्टवाही को राजनिती का फेसला ठहराया है। कोर्ट ने हमारे एक भी गवाह को नहीं माना। जो गवाह पुलिस की ओर से पेश किए गए