योगेंद्र यादव ने कपिल को लिखा खत, बोला- केजरीवाल पर रोज आरोप लगाना बंद करो
(जी.एन.एस) ता.22 दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की सार्वजनिक माफी के बाद ‘आप’ के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने उन्हें एक खुला पत्र लिखा। यादव ने कहा कि मुझसे माफी मांगने के बजाय आपको हजारों समर्थकों और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने कपिल को ये नसीहत भी दी कि वो केजरीवाल पर रोज-रोज आरोप लगाना बंद करें। योगेंद्र यादव के इस पत्र के बाद कपिल