सरकार और कर्मचारियों के विवाद से मरीज हुए परेशान
(जी.एन.एस.) ता. 24, कानपुर। ई-हास्पिटल कर्मचारियों के आक्रोश का खमियाजा सोमवार को मरीजों को भुगतना पड़ा। भीषण गर्मी में सुबह से दोपहर तक लाइन में खड़े रहना पड़ा और फिर भी ओपीडी का नंबर नहीं मिल सका। उर्सला अस्पताल, डफरिन अस्पताल और रामादेवी स्थित मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय में ऑनलाइन ओपीडी के पर्चे नहीं बन सके। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के पर्चे मैनुअल बनाने की व्यवस्था कराई, जिससे देर तक लंबी