जौनपुर:अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गाॅवो की तस्वीर बदलेगी-जिला प्रबंधक
समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/ जिला प्रबंधक विपिन कुमार यादव ने बताया है अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गाॅवो की तस्वीर बदलेगी। अब यह गांव मॉडल बनेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में 10 गांव की कार्य योजना तैयार की गई है । प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित केराकत विधानसभा क्षेत्र के 5 गांव कुसम्ही, कनौरा, अमिलिया, खेवसीपुर,अकबरपुर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के