लेह पर्यटन पर पर्यटकों की अनदेखी की मार, 50 प्रतिशत तक ही हुई होटलों की बुकिंग
(जी.एन.एस) ता.26 लद्दाख जहां गर्मियों में पर्यटक वादियों का रूख कर रहे हैं वहीं देश के सबसे ठंडे और खूबसूरत हिस्से से बुरी खबर आ रही है। लेह पर्यटन उद्योग पर्यटकों की अनदेखी का शिकार हो रहा है। इस बार गर्मियों में लेह में मात्र पचास प्रतिशत होटलों की बुकिंग हुई है। पर्यटक कम होने से इस से जुड़े लोगों में निराशा देखी जा रही है। पर्यटन उद्योग से जुड़े