सेना के नार्दन कमांडर ने लिया अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा, खुद देखे सेक्योरिटी प्रबंध
(जी.एन.एस) ता.26 श्रीनगर सेना की नार्दन कमान के कमांडर ले जनरल रनबीर सिंह ने अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का जायाज लिया। उन्होंने अमरनाथ यात्रा हेतु तैनात सेना की यूनिटों का भी दौरा किया और खुद सरे बंदोवस्त देखे। उनके साथ चिनार कापर्स के कमांडर भी थे। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सिविल प्रशासन के साथ मिलकर किस तरह से सेना सारे प्रबंध करेगी ताकि यात्रा सुरक्षित तरीके से चल