बाराबंकी: दबंगो ने महिला पर ट्रैक्टर चढाकर हत्या करने का किया प्रयास,मुकदमा दर्ज
(जीएनएस) बाराबंकी। दबंगो ने एक गरीब महिला का बांस उखाडा जा बेजा गालिंया व जान से मार देने की धमकी देते हुये महिला पर ट्रैक्टर चढाकर हत्या कर देने का प्रयास किया गया महिला की शिकायत पर थाना दरियाबाद पुलिस ने गाली गालौज व जान से मार देने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामला थाना दरियाबाद के ग्राम खोचकी पुर की आशादेवी पत्नी केशव शरन तिवारी