केरला चलो अभियान को लेकर पोस्टर का विमोचन
(जी.एन.एस) ता 27 बारां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन “चलो केरला अभियान” के तहत गुरूवार को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बाराँ में केरल चलो अभियान के संयोजक बृजेश यदुवंशी व विभाग संयोजक रोहित नागर के सानिध्य में केरल चलो अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। केरल चलो अभियान के सहसंयोजक निशांत तिवारी ने बताया कि आज बाराँ शहर के हाॅस्टलों में पहुँच कर केरल में मार्क्सवादी सरकार द्वारा