मैनचेस्टर हमला: अकेला था आत्मघाती हमलावर, हमले में खुद भी मारा गया
(जी.एन.एस) ता.23 मैनचेस्टर अमेरिकी पॉप गायिका आरियाना ग्रांडे के कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके के पीछे एक आत्मघाती हमलावर का हाथ था। यह जानकारी ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने दी है। पुलिस की अबतक की जांच के मुताबिक, हमलावर अकेला था। पुलिस का कहना है कि मारे गए लोगों में हमलावर खुद भी शामिल है। इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मारे गए लोगों