जमीन की खुदाई के दौरान मिला Mortar Shell, फैली दहशत
(जी.एन.एस) ता.05 कांगड़ा कांगडा जिला के लोधवां गांव में जमीन की खुदाई करते समय एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार शैल मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोगों ने इसकी सूचना डमटाल पुलिस को दी तो वह जल्द मौके पर पंहुची। वह मोर्टार शैल को आबादी से दूर सुरक्षित जगह पर ले गए। बता दें कि बुधवार को लोधवां गांव में जेसीबी मशीन