प. बंगाल: साहित्यकार मणिशंकर मुखर्जी बने कोलकाता के नए शेरिफ
(जी.एन.एस) ता.05कोलकाता बांग्ला के प्रख्यात साहित्यकार मणिशंकर मुखर्जी को कोलकाता का नया शेरिफ नियुक्त किया गया है। मुखर्जी, जो ‘शंकर’ के नाम से भी मशहूर हैं, ने कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अंतिम ब्रिटिश बैरिस्टर नोएल फ्रेडेरिक बारवेल के क्लर्क के रूप में अपने कार्य जीवन की शुरुआत की थी। 1953 में बारवेल की मृत्यु के बाद मणिशंकर की पहली पुस्तक ‘काटा अजानरे’ प्रकाशित हुई थी। इस रचना से