वेंडर, जीआरपी स्टाफ बता करता था वसूली, यात्रियों ने की पिटाई
(जी.एन.एस.) ता. 5, कानपुर। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के झींझक रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर गुरुवार रात रुकी प्रताप एक्सप्रेस में जीआरपी स्टाप बता वसूली कर रहे एक वेंडर को यात्रियों ने जमकर पीटा। बचने के लिए वह रेलवे लाइन किनारे स्थित सूखे तालाब में कूद गया तो यात्रियों ने उसमें खड़ी झाडिय़ों में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने वेंडर को हिरासत में लेकर ट्रेन को