अयोध्या:मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 71 कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 71 कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एन्टी भू माफिया की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग से पूछां कि कितने के खिलाफ कार्यवाही की, कितने के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट कराई और कितनों का अवैध कब्जा हटाया, केवल नोटिस देने से काम नहीं चलेगा। सिचांई विभाग के 19 प्रकरण में भी कोई प्रगति नही हुई है, वन विभाग और नगर