आदि गोदरेज को 2018-19 में कुल 6.07 करोड़ रुपये का पारितोषिक मिला
(जी.एन.एस) ता. 07नई दिल्ली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मानद चेयरमैन आदि गोदरेज का 2018-19 का कुल वार्षिक पारितोषिक कंपनी में कर्मचारियों के औसत वेतन का 114.18 गुना था। इसी तरह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर को इस अवधि में औसत वेतन का 311.26 गुना पारितोषिक दिया गया। कंपनी की वार्षिक रपट के अनुसार आदि गोदरेज को 2018-19 में कुल 6.07 करोड़ रुपये का पारितोषिक