चोरों ने उड़ाए लाखों, कुत्तों ने एक घर को लुटने से बचाया
(जी.एन.एस.) ता. 7, कानपुर। बिधनू हरबसपुर गांव में शनिवार रात चोरों को एक मकान से उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। दो घरों को निशाना बनाने के बाद इस मकान में घुसे तो किसी तरह जान बचाकर लौट गए। हालांकि दो मकानों से लाखों का माल समेट ले गए, पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है। चोरों के आसपास का होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हरबसपुर गांव रामलीला