विश्व कप पर सट्टा लगाने वाले 2 सट्टेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(जी.एन.एस.) ता. 8, कानपुर। विश्वकप क्रिकेट मैच पर संट्टा लगवाने की सूचना पर फजलगंज पुलिस ने दर्शनपुरवा में टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी के घर छापा मारकर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि सरगना समेत पांच सटोरिए भाग निकले। पुलिस ने 81 हजार रुपये, संट्टा पर्ची, लैपटॉप व चार मोबाइल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी फजलगंज अनुराग मिश्र ने बताया कि दर्शनपुरवा निवासी टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी अंकित गुप्ता के घर