लखनऊ जलकल के बजट में 12 .22 करोड़ की कटौती
लखनऊ। नगर निगम सदन में रविवार को जलकल का बजट संशोधन के साथ पारित हो गया। मेयर संयुक्ता भाटिया ने पार्षदों की सहमति से बजट को मंजूरी दे दी है। हर वार्ड में दो-दो लाख से पेयजल-सीवर की मरम्मत की जाएगी। खास बात यह है कि जलकल के बजट में 12 .22 करोड़ खर्च की कटौती कर दी गई है पहले 21 .84 करोड़ के खर्च का प्रस्ताव रखा गया