हिमाचल: एक 3 मंजिला होटल जमींदोज, 13 जवानों और एक नागरिक का शव बरामद
(जी.एन.एस) ता. 15 शिमला हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर एक तीन मंजिला होटल जमींदोज हो गया। इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे के बाद मलबे से 13 जवानों और एक नागरिक का शव निकाल लिया गया है। बचाव दल ने कुल 11 नागरिकों और 17 जवानों को मलबे से सुरक्षित बाहर