कंपनी धन कमी के मुद्दे को हल करने के लिए हितधारकों-ऋणदाताओं के साथ काम कर रही हैं: DHFL
(जी.एन.एस) ता. 15नई दिल्ली संकट में फंसी आवास ऋण एवं संपत्ति वित्तपोषण कंपनी डीएचएफएल ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के सामने नकद धन की कमी के मुद्दे के हल के लिए हितधारकों तथा ऋणदाताओं के साथ काम कर रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि इस मुद्दे का हल इस तरह से किया जाएगा कि ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े।