रईस बनारसी गैंग के साथ मिलकर भाइयों ने ही कराई थी लूट
(जी.एन.एस.) ता. 16, कानपुर। बिठूर में जीटी रोड पर रामनगर गांव के पास पशु कारोबारी मो. मेराज से 19.20 लाख रुपये की लूट फुफेरे व ममेरे भाइयों ने कराई थी। बेकनगंज में एक दुकान पर पैसे लेते देख उन्होंने प्लान बनाया था। मीरपुर के बदमाश अजय को शनिदेव मंदिर के पास मुठभेड़ में पकड़कर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया। अजय के पास 3.23 लाख रुपये, तमंचा, कारतूस मिले। वहीं